शहादत खान ने समर्थन का दावा किया(फोटो है)
जमशेदपुर: पश्चिम जमशेदपुर से निर्दलीय प्रत्याशी शहादत खान ने साकची में प्रेस वार्ता आयोजित कर इंडियन मुसलिम लीग का समर्थन मिलने का दावा किया है. शहादत खान के साथ इंडियन मुसलिम लीग के जिला अध्यक्ष मंजर खान समेत अन्य लोग मौजूद थे. मंजर खान ने शहादत खान को समर्थन देने की घोषणा की है. शहादत […]
जमशेदपुर: पश्चिम जमशेदपुर से निर्दलीय प्रत्याशी शहादत खान ने साकची में प्रेस वार्ता आयोजित कर इंडियन मुसलिम लीग का समर्थन मिलने का दावा किया है. शहादत खान के साथ इंडियन मुसलिम लीग के जिला अध्यक्ष मंजर खान समेत अन्य लोग मौजूद थे. मंजर खान ने शहादत खान को समर्थन देने की घोषणा की है. शहादत खान के अनुसार मुसलिम लीग के समर्थन से उन्हें मजबूती मिली है. दूसरी ओर इंडियन मुसलिम लीग के प्रत्याशी मो नजमुल कबीर भी चुनाव मैदान में है.