सहिस के समर्थन में महिला मोरचा ने की पदयात्रा

पटमदा: प्रतिनिधि आजसू महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष सुधारानी के नेतृत्व में महिलाओं ने छोटा गोविंदपुर, गदड़ा, गोलपहाड़ी, डोमजुड़ी आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर सहिस के समर्थन में सहयोग मांगा. इस मौके पर लक्ष्मी मुंडा, अजंना हादसा, अनिता देवी, सविता दास, नूतन मिश्रा, मंजू राज, कांता देवी, मंजू देवी, लीलावती आदि उपस्थित थी. भाजपा- आजसू नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 11:02 PM

पटमदा: प्रतिनिधि आजसू महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष सुधारानी के नेतृत्व में महिलाओं ने छोटा गोविंदपुर, गदड़ा, गोलपहाड़ी, डोमजुड़ी आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर सहिस के समर्थन में सहयोग मांगा. इस मौके पर लक्ष्मी मुंडा, अजंना हादसा, अनिता देवी, सविता दास, नूतन मिश्रा, मंजू राज, कांता देवी, मंजू देवी, लीलावती आदि उपस्थित थी. भाजपा- आजसू नेताओं ने की पदयात्रा, नुक्कड़ सभा : सहिस के समर्थन में आजसू-भाजपा नेताओं ने गोविंदपुर, बालाजी नगर, राहरगोड़ा में नुक्कड़ सभा की और पदयात्रा कर सहयोग मांगा. इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम, ललित सिंह, संजय सिंह, राजेंद्रर दुबे, शंकर लोहारा आदि उपस्थित थे. जुगसलाई में सहिस के समर्थन में पदयात्रा : जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में कन्हैया सिंह, मानिक मल्लिक, राजेंद्र सोनकर, तसवर खान, महेश सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा की. इस मौके पर शाहजादा नदीम, मो. शाहनवाज करीम, सरफराज, शमशाद, रंजनीश दुबे, शंकर सिंह, ओपी राव, अरूप मल्लिक, श्याम मल्लिक, दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version