अल्पना बोस ने कई बस्तियों का दौरा किया (फोटो की चर्चा नहीं है)
जमशेदपुर पूर्वीसंवाददाता. जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी से राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी की प्रत्याशी अल्पना बोस ने कहा जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. कई बस्तियों में पानी, बिजली की सुविधा नहीं है. जनता अगर उन्हें एक मौका दे तो वे क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठायेंगी. सुश्री बोस ने सोमवार को बिरसानगर, […]
जमशेदपुर पूर्वीसंवाददाता. जमशेदपुरजमशेदपुर पूर्वी से राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी की प्रत्याशी अल्पना बोस ने कहा जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. कई बस्तियों में पानी, बिजली की सुविधा नहीं है. जनता अगर उन्हें एक मौका दे तो वे क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठायेंगी. सुश्री बोस ने सोमवार को बिरसानगर, रिफ्यूजी कॉलोनी, प्रेम नगर का दौरा किया. पदयात्रा में उनके साथ किरण कौर, कालिंदी उपाध्याय, रामरती चौधरी, गीता चौधरी, पूनम देवी, ललिता दास आदि शामिल थीं.