संजीव सरदार के पक्ष में मत देने की अपील
फोटो जादू-6- भुरखाडीह में महिलाओं को मत देने की अपील करते सुधीर सोरेन।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा.पोटका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन के नेतृत्व में सोमवार को आसनबनी व कुलडीहा पंचायत क्षेत्र का दौरा करके मतदाताओं को झामुमो के पक्ष में मत देने की अपील की. इस दौरान भुरखाडीह […]
फोटो जादू-6- भुरखाडीह में महिलाओं को मत देने की अपील करते सुधीर सोरेन।प्रतिनिधि, जादूगोड़ा.पोटका विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन के नेतृत्व में सोमवार को आसनबनी व कुलडीहा पंचायत क्षेत्र का दौरा करके मतदाताओं को झामुमो के पक्ष में मत देने की अपील की. इस दौरान भुरखाडीह में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. इस मौके पर शिवचरण मुर्मू, भुगलू टुडू, जोहन दास बास्के, धीरेन सरदार, डोमन चंद्र भकत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.माटीगोड़ा में रामदास ने किया कार्यालय का उद्घाटनघाटशिला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन ने माटीगोड़ा में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर किया. इस मौके पर रामदास सोरेन ने कहा कि किसी के पार्टी को छोड़ने से किसी को कोई फर्क नही पड़ता है. जिला अध्यक्ष रमेश हांसदा ने पार्टी के हित के लिए कुछ भी काम नहीं किया है. वैसे पार्टी के लिए श्री हांसदा सिर दर्द बना हुए थे इनके पार्टी छोड़ने पर पार्टी को कोई र्फक नही पड़ा है. मौके पर मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष बाघराय मार्डी, अशोक दास, रमेश मांझी, चंदा मुखी, चामरू हो, सुशेन कालिन्दी, शंकर हो, सागर महतो व जलेश्वर वर्मा आदि उपस्थित थे.
