फैशन का नया दौर हुड वाला स्वेटर
स्वेटर का फैशन काफी पुराना है. लेकिन, अगर बात करें पैटर्न की तो स्वेटर्स में कलर्स को लेकर डिजाइन तक में काफी चेंज आया है. इस बार मार्केट में आपके लिए लाये गये हैं हुड वाले स्वेटर्स, जो दिखने में काफी अलग हैं. इनके साथ एक अटैच्ड हुड दिया गया है, जो इनके लुक में […]
स्वेटर का फैशन काफी पुराना है. लेकिन, अगर बात करें पैटर्न की तो स्वेटर्स में कलर्स को लेकर डिजाइन तक में काफी चेंज आया है. इस बार मार्केट में आपके लिए लाये गये हैं हुड वाले स्वेटर्स, जो दिखने में काफी अलग हैं. इनके साथ एक अटैच्ड हुड दिया गया है, जो इनके लुक में चार चांद लगाता है. इसके साथ इस बार इन स्वेटर्स में कई तरह के यूनिक कलर्स भी लाये गये हैं, जिन्हें आप अपनी डे्रस के हिसाब से मैच कर सकते हैं. ये स्वेटर्स काफी थिक ऊन से बनाये गये हैं, जो आपको सर्दियों से एक्स्ट्रा सेफ रखते हैं. इसके अलावा इनके साथ डिजाइन किया गया अटैच्ड हुड आपको सर्द हवाओं से भी बचाता है. इससे पहले परचेज किये गये स्वेटर्स के साथ फिटिंग को लेकर काफी दिक्कत रहा करती थी, क्योंकि साधारण तौर पर स्वेटर्स को लूज फिटिंग के साथ बनाया जाता है. पर, इन स्वेटर्स को बॉडी फिटिंग के हिसाब से बनाया गया है. प्राइस : 1150 रुपयेखासियत : अटैच्ड हुड, बॉडी फिटिंग, अट्रैक्टिव व यूनिक कलर्स में अवेलेबल.