पूर्वी विस: बारीडीह में खुले रोजगारोन्मुख शिक्षण संस्थान ( फोटो मनमोहन 4 से 14 तक )

(बारीडीह क्षेत्र के मतदाताओं की मांग)संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी अंतर्गत बारीडीह बस्ती के मतदाता क्षेत्र की समस्याओं का समाधान तो चाहते ही हैं लेकिन वे चाहते हैं कि क्षेत्र को युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा मिले ताकि वे शिक्षा पूरी करते ही रोजगार से जुड़ सकें. इसके लिए वे चाहते हैं कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:03 PM

(बारीडीह क्षेत्र के मतदाताओं की मांग)संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी अंतर्गत बारीडीह बस्ती के मतदाता क्षेत्र की समस्याओं का समाधान तो चाहते ही हैं लेकिन वे चाहते हैं कि क्षेत्र को युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा मिले ताकि वे शिक्षा पूरी करते ही रोजगार से जुड़ सकें. इसके लिए वे चाहते हैं कि क्षेत्र में बेहतर शिक्षण संस्थान खोले जायें. अगर युवा शिक्षित होंगे, रोजगार से जुड़ेंगे तो क्षेत्र का स्वत: विकास होगा. बाकी समस्याएं आसानी से दूर हो जायेंगी.’ बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार होना चाहिए. यह क्षेत्र की आम जनता का मुद्दा है. – सुधा सरकार ‘ शहर में बेहतर शिक्षण संस्थान खुलें, ताकि यहां के युवा उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में न जायें. – टीआर राय ‘ निजी स्कूलों की मनमानी पर नियंत्रण हो, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. जनता यही चाहती है – बैद्यनाथ झा ‘ वृद्धों को पेंशन मिलने में कठिनाई न हो. सड़क,पानी, बिजली की बेहतर व्यवस्था हो.- जीडी मिश्रा ‘ शहर में उच्च शिक्षण संस्थान खुले, ताकि शिक्षा के लिए छात्रों का पलायन रूक सके. निजी स्कूलों में फीस कम हो. – राजेंद्र सिंह ‘ क्षेत्र में रोजगारोन्मुख शिक्षण संस्थान खुले, ताकि युवाओं को रोजगार मिले. – बाबूलाल साव ‘ बिजली, पानी की समस्या दूर होनी चाहिए. 24 घंटे बिजली मिले, युवाओं को रोजगार मिले. – मुकेश कुमार ‘ रोजगार की व्यवस्था हो, बेहतर शिक्षण संस्थाएं खुलें. बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त करने पर जोर दिया जाये. – तपन कुमार नायक ‘ पानी, नाली, रोड लाइट की व्यवस्था बेहतर हो. जनता की सुविधाओं में बढ़ोतरी हो. – विक्टर सेनापति ‘ बिजली, पानी के साथ क्षेत्र में रोजगारोन्मुख शिक्षण संस्थान खुलने चाहिए, ताकि छात्र दूसरों राज्यों में पलायन न करें.- राम भजन रजक

Next Article

Exit mobile version