27 को बिरसानगर में सीएम की चुनावी सभा (दुबे जी : अभी तसवीर नहीं आयी है)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी से झामुमो प्रत्याशी कमलजीत कौर गिल के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कमलजीत गिल ने बताया कि अपराह्न साढ़े तीन बजे बिरसानगर मैदान में सीएम की सभा होगी.कमलजीत कौर गिल ने की पदयात्रा झामुमो प्रत्याशी कमलजीत गिल ने मंगलवार को टुइलाडुंगरी, गाढ़ाबासा, महुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:03 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पूर्वी से झामुमो प्रत्याशी कमलजीत कौर गिल के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. कमलजीत गिल ने बताया कि अपराह्न साढ़े तीन बजे बिरसानगर मैदान में सीएम की सभा होगी.कमलजीत कौर गिल ने की पदयात्रा झामुमो प्रत्याशी कमलजीत गिल ने मंगलवार को टुइलाडुंगरी, गाढ़ाबासा, महुल बेड़ा, बिरसानगर, जोन नंबर 6-7 में पदयात्रा कर लोगों से समर्थन मांगा. टेल्को और केबुल टाउन में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. पदयात्रा के क्रम में उनके साथ केंद्रीय महासचिव राजू गिरि, नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार, अमृत श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, रंजीत सिंह, मनोहर सिंह, छोटू लोहार, माया गुरुंग, शंकरी देवी, दीपाली दास, प्रेमलता सुंडी, शोभा देवी समेत कई स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version