बोड़ाम व जादूगोड़ा से जुड़ी खबर
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौतसंवाददाता,जमशेदपुर जादूगोड़ा सुभाष कॉलोनी स्टेशन रोड निवासी हरिश अग्रवाल (29) की मंगलवार को टाटा मेन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बताया जाता है कि युवक 17 नवंबर को बाइक से किसी काम से जा रहा […]
सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौतसंवाददाता,जमशेदपुर जादूगोड़ा सुभाष कॉलोनी स्टेशन रोड निवासी हरिश अग्रवाल (29) की मंगलवार को टाटा मेन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बताया जाता है कि युवक 17 नवंबर को बाइक से किसी काम से जा रहा था. इसी बीच बाइक से गिर कर जख्मी हो गया था. उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती किया गया था. ====================================टेल्को : बाइक से गिर कर मौत जमशेदपुर : टेल्को निवासी वरुण कुमार सिंह की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वह एक नवंबर को घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. ======================================बोड़ाम : दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत बड़ा चिल्का निवासी टीकाराम टूडु की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह साइकिल से जा रहा था. इसी बीच बाइक की चपेट में गया था. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. आज इलाज के दौरान मौत हो गयी.
