भाजपा ने कुजू से हेसल तक रोड शो किया
फोटोआरजेएन 1 – रोड शो करते गणेश माहली.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने मंगलवार को रोड शो का आयोजन किया गया. रोड शो कुजू से शुरू होकर हेसल तक पहुंचा. रोड शो में अपने हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली को जिताना है. झारखंड में भाजपा […]
फोटोआरजेएन 1 – रोड शो करते गणेश माहली.प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली ने मंगलवार को रोड शो का आयोजन किया गया. रोड शो कुजू से शुरू होकर हेसल तक पहुंचा. रोड शो में अपने हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली को जिताना है. झारखंड में भाजपा की सरकार बनानी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलना है आदि नारा लगाया गया. प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है. इस बार भाजपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में वोट कर विधानसभा प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगा. रोड शो के दौरान मुख्य रूप से प्रत्याशी गणेश माहली के साथ मोतीलाल महतो, हरेकृष्णा प्रधान, भीमसेन मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.