स्व बंसी बोस स्मृति संगीत समारोह 29 को
हाइलाइट : मीता नाग व परिमल चक्रवर्ती करेंगे शिरकतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्व बंशी बोस म्यूजिक फाउंडेशन की ओर से आगामी 29 नवंबर को दिवंगत सितार वादक बंशी बोस की स्मृति में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह बिष्टुपुर स्थित माइकेल जॉन ऑडिटोरियम में शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा. कोलकाता से आयेंगे […]
हाइलाइट : मीता नाग व परिमल चक्रवर्ती करेंगे शिरकतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्व बंशी बोस म्यूजिक फाउंडेशन की ओर से आगामी 29 नवंबर को दिवंगत सितार वादक बंशी बोस की स्मृति में शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह बिष्टुपुर स्थित माइकेल जॉन ऑडिटोरियम में शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा. कोलकाता से आयेंगे कलाकार इस अवसर पर कोलकाता की सितार वादक मीता नाग सितार वादन प्रस्तुत करेंगी. तबला वादक पं परिमल चक्रवर्ती उनके साथ संगत करेंगे. कोलकाता की ही गायिका आइवी बनर्जी ठुमरी, दादरा, कजरी, चैती आदि प्रस्तुत करेंगी. हारमोनियम पर रतन भट्टाचार्य और तबले पर राहुल गांगुली उनका साथ देंगे. समारोह की शुरुआत सिटी के उभरते तबला वादक अमिताभ सेन के एकल वादन से होगी. वे तबला वादन की विभिन्न शैलियों की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसे सफल बनाने में अशोक बोस, गौतम बोस, पंकज झा, अशोक दास, सच्चिदानंद पाल, सनत सरकार आदि दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.