इवीएम सीलिंग का कार्य संपन्न ( फोटो मनमोहन की )
संवाददाता, जमशेदपुर विधानसभा चुनावों को लेकर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगलवार को को- ऑपरेटिव कॉलेज हाल में इवीएम में से 10 फीसदी का मॉक पोल किया. इसके साथ ही इवीएम सीलिंग का पूरा कार्य संपन्न हो गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी […]
संवाददाता, जमशेदपुर विधानसभा चुनावों को लेकर डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगलवार को को- ऑपरेटिव कॉलेज हाल में इवीएम में से 10 फीसदी का मॉक पोल किया. इसके साथ ही इवीएम सीलिंग का पूरा कार्य संपन्न हो गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इस प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कम से कम एक मशीन पर एक हजार वोट पोल कर जांच की गयी. इस चेकिंग प्रक्रिया का मुख्य मकसद इवीएम की कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से परखना है, ताकि राजनीतिक दल पूरी तरह से इस प्रणाली से संतुष्ट हो. इस मौके पर सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे.