75 शिक्षक-कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं

वीमेंस कॉलेज : बीएड की शिक्षिकाओं को मिला वेतन, कर्मचारियों को नहींवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज के विभिन्न विभागों में कांट्रेक्ट पर कार्यरत टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ समेत गेस्ट फैकल्टी का वेतन-मानदेय पिछले तीन माह (अगस्त से अक्तूबर) से बकाया है. कॉलेज के कर्मचारियों की मानें, तो भुगतान को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा तरह-तरह के पेंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:03 PM

वीमेंस कॉलेज : बीएड की शिक्षिकाओं को मिला वेतन, कर्मचारियों को नहींवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवीमेंस कॉलेज के विभिन्न विभागों में कांट्रेक्ट पर कार्यरत टीचिंग व नन टीचिंग स्टाफ समेत गेस्ट फैकल्टी का वेतन-मानदेय पिछले तीन माह (अगस्त से अक्तूबर) से बकाया है. कॉलेज के कर्मचारियों की मानें, तो भुगतान को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा तरह-तरह के पेंच लगाये जा रहे हैं. वहीं विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि कॉलेज में किसी का वेतन बकाया नहीं है. कॉलेज में स्वीकृत पदों पर जितने भी ऐसे टीचिंग, नन टीचिंग स्टाफ हैं, उनका जुलाई तक का वेतन भुगतान कर दिया गया है.सिर्फ बीएड टीचर्स को हुआ भुगताननाम न छापने की शर्त पर कॉलेज के एक कर्मचारी ने बताया कि बीएड समेत वोकेशनल व अन्य विभागों में कांट्रैक्ट टीचर व नन टीचिंग स्टाफ व गेस्ट फैकल्टी की संख्या 96 है. इनमें से बीएड की 21 शिक्षिकाओं का सितंबर माह तक का वेतन भुगतान किया गया है. जबकि इस विभाग के नन टीचिंग का वेतन बकाया है. अन्य विभागों में कार्र्यरत टीचिंग-नन टीचिंग स्टाफ के वेतन भुगतान के लिए कॉलेज की ओर से आग्रह किया गया, जिसके बाद संबंधित कागजात आदि की मांग की जा रही है.किसी का वेतन बकाया नहीं : कुलपतिविश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि वीमेंस कॉलेज में किसी का वेतन बकाया नहीं है. जितने भी स्वीकृत पदों पर टीचिंग-नन टीचिंग स्टाफ कार्यरत हैं, उनका अगस्त तक का भुगतान कर दिया गया है. उसके बाद टीचिंग-नन टीचिंग स्टाफ की संख्या व निर्धारित वेतन भुगतान से संबंधित निर्देश व मार्गदर्शन कॉलेज को दिया गया था. उसके अनुसार ही वेतन भुगतान किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version