… अब तक नहीं शुरू हुई मॉक टेस्ट
संवाददाता, जमशेदपुर इस बार जिले के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर बुरा असर पड़ने की संभावना है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिये गये. स्कूलों में परीक्षा की तैयारी मॉडल प्रश्न पत्र से ही करना था, लेकिन अब तक इसकी शुरुआत […]
संवाददाता, जमशेदपुर इस बार जिले के मैट्रिक और इंटर की परीक्षा पर बुरा असर पड़ने की संभावना है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिये गये. स्कूलों में परीक्षा की तैयारी मॉडल प्रश्न पत्र से ही करना था, लेकिन अब तक इसकी शुरुआत नहीं की जा सकी है. मॉडल प्रश्न पत्र भी करीब चार महीने देर से बनाया गया है. अब मॉडल प्रश्न पत्र बन गया है, लेकिन अब तक किसी स्कूल के शिक्षक को दिया गया है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि जिले में 28 नवंबर को विज्ञान प्रदर्शनी है, इस दिन जिले भर के शिक्षक- शिक्षिकाएं एक जगह पर एकत्रित होंगे. वहीं मॉडल प्रश्न पत्र का वितरण किया जायेगा. इससे सही तरीके से टेस्ट हो सके, इसे भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा.