सोनारी, कदमा, साकची में सरयू ने किया रोड शो

फोटो है ऋषि 2वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने मंगलवार को रोड शो किया. कदमा स्थित रंकिणी मंदिर के सामने से आरंभ होकर रोड शो कदमा थाना, रानीकूदर, शास्त्रीनगर, रामजनम नगर, इसीसी फ्लैट, भाटिया बस्ती, उलियान से विभिन्न मुहल्लो में घुमा और फिर रंकिणी मंदिर के पास समाप्त हुआ. रोड शो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 11:02 PM

फोटो है ऋषि 2वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने मंगलवार को रोड शो किया. कदमा स्थित रंकिणी मंदिर के सामने से आरंभ होकर रोड शो कदमा थाना, रानीकूदर, शास्त्रीनगर, रामजनम नगर, इसीसी फ्लैट, भाटिया बस्ती, उलियान से विभिन्न मुहल्लो में घुमा और फिर रंकिणी मंदिर के पास समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान सरयू राय खुली जीप पर सवार थे. उनके साथ जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद और मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह थे. रोड शो में मनीष पांडे, शिबू सिंह, गोपाल जायसवाल, अनुज चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे. श्री राय ने साकची स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू होकर पुराना कोर्ट, चेनाब रोड, गंडक रोड, स्वर्णरेखा फ्लैट, आम बागान, राजेंद्र नगर, शीतला मंदिर, संजय रोड, बिरूपा रोड, अमानत रोड, कुलसी रोड बड़ा मैदान, गौशाला-गरमनाला में रोष किया. इस दौरान मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, शत्रुघ्न गिरि, आनंद झा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, विवेक पांडे, नवीन सिन्हा, सुरेश अग्रवाल समेत अन्य लोग साथ चल रहे थे. दूसरी ओर सरयू राय ने सोनारी मंडल के रूप नगर बस्ती, निर्मल नगर बस्ती, कैलाश नगर बस्ती इत्यादि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

Next Article

Exit mobile version