रघुवर के पक्ष में जनसंपर्क अभियान
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर में भाजपाइयों ने किया प्रचारभाजपा बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बोल्टू सरकार के नेतृत्व में जोन नंबर पांच और छह में रघुवर दास के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने रघुवर दास के विकास कायार्ें से लोगों को अवगत कराया. कहा गया कि रघुवर दास जनता के बीच […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बिरसानगर में भाजपाइयों ने किया प्रचारभाजपा बिरसानगर मंडल अध्यक्ष बोल्टू सरकार के नेतृत्व में जोन नंबर पांच और छह में रघुवर दास के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने रघुवर दास के विकास कायार्ें से लोगों को अवगत कराया. कहा गया कि रघुवर दास जनता के बीच रहने वाले नेता हैं. अभियान में रामकुमार पांडेय, केएल महावीर, तापस कुंदास, राम प्रसाद, डीसी दास, तेजेंद्र सिंह, पुप्पा तिर्की, लक्ष्मी मिश्रा व सीमा दास मौजूद थे. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी रघुवर दास 26 नवंबर से 28 नवंबर तक अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे.