जनता के बीच रहकर किया विकास कार्य : बन्ना
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि पांच वर्ष तक जनता के बीच रहकर कार्य किया है. यहां भाजपा के विधायकों ने 20 वर्षों में कुछ नहीं किया. इस कारण जनता चुनाव मंे विकास करने वाले प्रत्याशी को ही चुने. वे मंगलवार को डिमना बस्ती, हयातनगर और गडरूबासा में नुक्कड़ […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा कि पांच वर्ष तक जनता के बीच रहकर कार्य किया है. यहां भाजपा के विधायकों ने 20 वर्षों में कुछ नहीं किया. इस कारण जनता चुनाव मंे विकास करने वाले प्रत्याशी को ही चुने. वे मंगलवार को डिमना बस्ती, हयातनगर और गडरूबासा में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व बन्ना गुप्ता ने मानगो गौड़ बस्ती, कृष्णा नगर, साई सूरज आश्रम एरिया, बैंकुठ नगर, वास्तु विहार एरिया, गुरुद्वारा रोड में पदयात्रा कर जनता से समर्थन मांगा. इस मौके पर अमरनाथ सिंह, पप्पू वर्मा, ललित शर्मा, लेदरा यादव, बमबम पांडेय, विवेक जेना, मदन सिंह सहित अन्य मौजूद थे. बन्ना गुप्ता ने मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 14 में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.