चुनाव सुधार के लिए जेएचआरसी ने डीसी को ज्ञापन सौंपा (फोटो मनमोहन की
संवाददाता, जमशेदपुर जेएचआरसी ने चुनाव सुधार के लिए मंगलवार को डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में राजनीतिक दलों के आय- व्यय का लेखा- जोखा सूचना अधिकार के दायरे में लाने, एक उम्मीदवार के दो क्षेत्रों से चुनाव लड़ने पर रोक, संगीन अपराधों से जुड़े व्यक्तियों के चुनाव लड़ने […]
संवाददाता, जमशेदपुर जेएचआरसी ने चुनाव सुधार के लिए मंगलवार को डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में राजनीतिक दलों के आय- व्यय का लेखा- जोखा सूचना अधिकार के दायरे में लाने, एक उम्मीदवार के दो क्षेत्रों से चुनाव लड़ने पर रोक, संगीन अपराधों से जुड़े व्यक्तियों के चुनाव लड़ने पर रोक, ई वोटिंग की व्यवस्था आरंभ करने, जेल में मतदान केंद्र बनाकर बंदियों को वोट देने की सुविधा देने, पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन राशि देने, सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था करने की मांगें शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल में मनोज मिश्रा के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे.