ब्रेन मलेरिया से बच्ची की मौत

जमशेदपुर: कोवाली निवासी सुलतान सरदार की चार वर्षीया पुत्री कमली सरदार की ब्रेन मलेरिया से मौत हो गयी. सुलतान सरदार ने बताया कि दो दिनों से उसकी तबीयत खराब थी. ... उसे सिर में दर्द, तेज बुखार, ठंडा लगना जैसी शिकायत थी. 24 नवंबर को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. उसे एमजीएम लेकर आया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 2:15 AM

जमशेदपुर: कोवाली निवासी सुलतान सरदार की चार वर्षीया पुत्री कमली सरदार की ब्रेन मलेरिया से मौत हो गयी. सुलतान सरदार ने बताया कि दो दिनों से उसकी तबीयत खराब थी.

उसे सिर में दर्द, तेज बुखार, ठंडा लगना जैसी शिकायत थी. 24 नवंबर को उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. उसे एमजीएम लेकर आया. यहां इलाज के दौरान 25 नवंबर की सुबह उसकी मौत हो गयी.डॉक्टरों के अनुसार उसे ब्रेन मलेरिया की बीमारी थी.

ब्रेन मलेरिया का मरीज अस्पताल पहुंचा. हुरलुंग निवासी तीन वर्षीय बुद्धेश्वर सरदार को ब्रेन मलेरिया के कारण एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया. बताया जाता है कि तीन दिन पहले उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी. उसके पिता नहीं हैं. उसकी मां ने बताया कि उसे पहले टेल्को परिवार कल्याण केंद्र ले गयी. यहां से चिकित्सकों ने उसे एमजीएम भेज दिया गया. डॉक्टरों ने जांच करने बाद ब्रेन मलेरिया से ग्रसित बताया. वह सबर जाति से है.