चुनाव : आज से बस यात्रियों को होगी दिक्कत

जमशेदपुर: बसों से सफर करने वाले यात्रियों को 26 नवंबर से यात्र का दूसरा विकल्प तलाशाना होगा. 26 नवंबर को शहर में चलने वाले अधिकांश बसें (शहर के अंदर एवं शहर से बाहर जाने वाली) वाहन कोषांग में जमा हो जायेंगी. जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य के लिए जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन, मिनी बस एसोसिएशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 2:16 AM

जमशेदपुर: बसों से सफर करने वाले यात्रियों को 26 नवंबर से यात्र का दूसरा विकल्प तलाशाना होगा. 26 नवंबर को शहर में चलने वाले अधिकांश बसें (शहर के अंदर एवं शहर से बाहर जाने वाली) वाहन कोषांग में जमा हो जायेंगी. जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य के लिए जमशेदपुर बस ऑनर्स एसोसिएशन, मिनी बस एसोसिएशन सहित तमाम बस एसोसिएशन को 26 नवंबर को बसों को वाहन कोषांग जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में जमा करने का निर्देश दिया है. वाहन कोषांग से जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा.

16 मार्गो पर चलती है मिनी बस. शहर में मिनी बसों का परिचालन 16 मार्गो पर होता है. साकची मिनी बस पड़ाव से साकची से स्टेशन, आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, सोनारी, कदमा, डिमना, गोविंदपुर, टेल्को, राहरगोड़ा, परसुडीह, सरजामदा, नामोटोला, बागबेड़ा और स्टेशन से कदमा, सोनारी मार्ग पर बसें चलती है.

इन मार्गो पर भी पड़ेगा असर. टाटा- रांची, हजारीबाग, पुरुलिया, धनबाद, बोकारो,पटमदा, मुसाबनी, घाटशिला, बहरागोड़ा, हाता, सरायकेला, चाईबासा एवं बिहार एवं बंगाल, ओड़िशा मार्ग.

पहले से बंद सिटी बसें

शहर में सिटी बसों का परिचालन विगत दो माह से ज्यादा समय से बंद है. पूर्व में 50 में से मात्र 6 बसें ही शहर के एक्का- दुक्का मार्ग पर चलती थी. ज्यादा दिनों से एक्का- दुक्का बसें भी नहीं चलने से ज्यादातर बसें खराब हो गयी है.

27 से शुरू होगी वाहनों की धर पकड़ . 27 नवंबर से चुनाव कार्य के लिए वाहनों की धर-पकड़ होगी. 26 तक वाहन जमा करने का आदेश दिया गया है. लोकसभा चुनाव के अनुभवों को देखते हुए जिला प्रशासन इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.

100 बसें पहले पकड़ी जा चुकी है . चुनाव कार्य के लिए मानगो बस स्टैंड से पहले ही 100 बसें पकड़ी जा चुकी है. इन बसों से जिले में पदस्थापित पुलिस बल को चुनाव कार्य के लिए दूसरे जिलों में भेजा गया है. पहले चरण का मतदान समाप्त होने के बाद जिले में पदस्थापित और अतिरिक्त पुलिस बल को शहर में लाने के लिए बसों की आवश्यकता होगी.

Next Article

Exit mobile version