भ्रष्टाचार की नींव भाजपा ने डाली

जमशेदपुर: झारखंड में भ्रष्टाचार की नींव भाजपा ने डाली है. राज्य में सभी घोटाले भाजपा के कार्यकाल में हुए. अलकतरा घोटाला, बीज घोटाला, खेल गांव घोटाला, सड़क घोटाला, खान घोटाला. कोई ऐसा घोटाला नहीं बचा है, जिसमें भाजपा का हाथ नहीं है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को मानगो स्थित गांधी मैदान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 2:17 AM

जमशेदपुर: झारखंड में भ्रष्टाचार की नींव भाजपा ने डाली है. राज्य में सभी घोटाले भाजपा के कार्यकाल में हुए. अलकतरा घोटाला, बीज घोटाला, खेल गांव घोटाला, सड़क घोटाला, खान घोटाला. कोई ऐसा घोटाला नहीं बचा है, जिसमें भाजपा का हाथ नहीं है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को मानगो स्थित गांधी मैदान में चुनावी सभा में कही.

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास राज्य में एक भी चेहरा नहीं है, जिसे सामने लाकर वह चुनाव लड़ सके.पीएम मोदी कह रहे हैं कि उन्हें झारखंड में एक मौका मिलना चाहिए. वे पूछना चाहते हैं कि क्या जब झारखंड की जनता को जरूरत पड़ेगी, तो वे उनसे मिलने दिल्ली जायेंगे या नरेंद्र मोदी पीएम की कुर्सी छोड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होंगे. वे झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे थे.

अपने 25 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री ने 20 मिनट से अधिक समय नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. इस अवसर पर सोरेन ने कहा कि उनके अल्प अवधि के कार्यकाल पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूंजीपतियों के इशारे पर भाजपा काम कर रही है. यहां की खनिज संपदा पर उनकी नजर है. ऐसे में झारखंड की जनता को यह समझना होगा कि वे किसी चुन कर भेजना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version