नारायणा हेल्थ ने वेस्ट बैंक हॉस्पिटल का अधिग्रहण किया
संवाददाता, जमशेदपुर भारत की प्रमुख मल्टी स्पेशियलिटी टर्शरी केयर हॉस्पिटल नेट वर्क्स नारायणा हेल्थ ने बुधवार को वेस्ट बैंक हॉस्पिटल की हावड़ा स्थित दो अस्पतालों को अधिग्रहण करने की घोषणा की. नारायणा हेल्थ समूह की ओर से 2014 में पश्चिम बंगाल में यह दूसरा अधिग्रहण है. इससे पहले साल की शुरुआत में नारायणा ने बारासात […]
संवाददाता, जमशेदपुर भारत की प्रमुख मल्टी स्पेशियलिटी टर्शरी केयर हॉस्पिटल नेट वर्क्स नारायणा हेल्थ ने बुधवार को वेस्ट बैंक हॉस्पिटल की हावड़ा स्थित दो अस्पतालों को अधिग्रहण करने की घोषणा की. नारायणा हेल्थ समूह की ओर से 2014 में पश्चिम बंगाल में यह दूसरा अधिग्रहण है. इससे पहले साल की शुरुआत में नारायणा ने बारासात और बरहमपुर में जुबिलैंट के हॉस्पिटल कारोबार अधिग्रहण किया था. इसके बाद नारायणा हेल्थ ने अब हावड़ा में 150 बेड की क्षमता वाला वेस्ट बैंक हॉस्पिटल यूनिट-1 और 240 बेड वाला वेस्ट बैंक हॉस्पिटल यूनिट- दो बूथ के प्रबंधन को पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है. इसके साथ ही नारायणा हेल्थ केयर दुर्गापुर के अस्पताल को 700 बेड करने, गुवाहाटी में चल रहे अस्पताल को 200 से 250 बेड करने, सिलीगुड़ी और भुवनेश्वर में 300 बेड वाला मल्टी स्पेशिलियटी अस्पताल खोलेगी. इसकी जानकारी नारायणा हेल्थ के वाइस चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ़ आशुतोष रघुवंशी ने दी.