सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल
चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साधु चरण महतो ने मंगलवार को आसनबनी, कपाली, डोबो समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया़ इस दौरान डोबो गांव में सैकड़ों लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की़ पार्टी में आने वाले सभी नव आगंतुकों को भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो ने माला पहना कर स्वागत […]
चांडिल. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साधु चरण महतो ने मंगलवार को आसनबनी, कपाली, डोबो समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया़ इस दौरान डोबो गांव में सैकड़ों लोगों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की़ पार्टी में आने वाले सभी नव आगंतुकों को भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो ने माला पहना कर स्वागत किया़ भाजपा में शामिल होने वालों में कार्तिक महतो, रवि महतो, गणेश महतो, जयप्रकाश महतो, सुरेश महतो, भीम प्रामाणिक, दिलीप सिंह सरदार, नील मोहन सिंह सरदार, अश्विन सिंह सरदार, निताई महतो, रंजित महतो, फागु मांझी, विमल टुडू, रवि टुडू, अनुप कुमार महतो, बलराम महतो, सुभाष सिंह आदि शामिल है़ं