बिरसानगर : घर में सोता रहा परिवार, चोरों ने 20 हजार नकद समेत अन्य समान की कर ली चोरी
बिरसानगर : घर में प्रवेश कर 20 हजार नकद और समान की चोरी
फोटो- 17 बिरसानगर
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
बिरसानगर थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक की रहने वाली नीलम गुप्ता के घर में प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने आलमारी से 20 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन, टीवी, दो गैस सिलिंडर और अन्य सामानों की चोरी कर ली. चोरी के संबंध में नीलम गुप्ता ने बिरसानगर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. घटना सोमवार देर रात की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
घटना के संबंध में महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी और उसके बच्चों के साथ सोमवार को खाना खाने के बाद सो रही थी. दोनों अलग-अलग कमरे में सोयी थी. इसी दौरान रात करीब डेढ़ बजे नीलम गुप्ता की नींद खुली तो देखा कि उसका मोबाइल फोन उसके पास नहीं है. उसे लगा कि उसकी बेटी मोबाइल लेकर गयी होगी. जब वह बेटी के कमरे में जाने लगी तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. घर में रखे दो गैस सिलेंडर, टीवी गायब है. अलमारी भी पूरा खुला हुआ है और उसमें रखे नकद 20 हजार रुपये की गायब है.नीलम गुप्ता ने बताया कि जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त दोनों कमरे में वह और उनकी बेटी सो रही थी. चोर गिरोह ने कैसे चोरी की घटना को अंजाम दिया कि थोड़ी भी भनक नहीं लग पायी. महिला ने बताया कि उन्हें शक है कि कुछ नशीला पदार्थ सुंघा कर उन लोगों को बेहोश किया गया. उसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है