धौनी के रंगा में एग्रिको ट्रांंसपोर्ट मैदान

bcci organised ipl fan park at agrico transport maidan

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 11:17 PM

फैन पार्क में 20 हजार से अधिक क्रिकेट प्रेमियों लिया मैच मैच का आनंदजमशेदपुर. बीसीसीआइ की ओर से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए फैन पार्क लगाया गया था. इस दो दिवसीय फैन पार्क के अंतिम दिन रविवार को दो मैच का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर गयी. पहला मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच देखाया गया. शाम साढ़े तीन बजे से शुरू हुए इस मैच में लगभग 10 हजार दर्शकों ने मैच का आनंद लिया. लेकिन जैसे-जैसे शाम होती गयी, वैसै-वैसे फैन पार्क में दर्शकों की संख्या बढ़ती गयी. दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच था. चेन्नइ की ओर से रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धौनी खेल रहे थे, जिनके सपोर्ट में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी फैन पार्क पहुंचे और जिनके धौनी, धौनी के नारे से पूरा मैदान गुंज उठा. फैन पार्क में बड़े-बड़े खिलाड़ियों का कटआउट भी लगाया था. इन कटआउट के साथ भी युवाओं ने फोटो लेने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया. युवाओं ने सबसे अधिक फोटो धौनी के कटआउट के साथ लिया. फैन के अंदर भी फ्री फेस पेंटिंग की व्यवस्था की गयी थी. उन्होंने बताया कि चेन्नई व दिल्ली वाले मैच में सबसे अधिक दर्शकों ने मैच आनंद लिया. दोनों मुकाबले के दौरान लगभग 20 हजार से अधिक दर्शकों ने मैच का आनंद लिया. छुट्टी का दिन होने से परिवार संग पहुंचे थे कई लोग मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशन, बीसीसीआइ बीसीसीआइ के मैनेजर आनंद दातार ने बताया कि बीसीसीआइ ने 50 शहरों का चयन फैन पार्क के आयोजन लिए किया था. इसमें जमशेदपुर भी शामिल था. रविवार को छुट्टी रहने के कारण बड़ी संख्या भीड़ एग्रिको मैदान पहुंची. लोगों ने शाम का क्वालिटी समय परिवार के साथ फैन पार्क में बिताया. इंट्री गेट पर फैंस के बीच हाथों में आइपीएल का बैंड लगाने की होड़ मची थी. उन्हें साढ़े पांच बजे इंट्री दी गयी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये थे. उन्होंने बताया कि बीसीसीआइ द्वारा फैन पार्क बनाने का मुख्य उद्देश्य यह कि जिन शहरों में स्टेडियम नहीं है और लोग स्टेडियम में मैच नहीं देख पाते हैं, उनको स्टेडियम जैसा माहौल दिया जाये. वे परिवार के साथ स्टेडियम जैसे माहौल में मैच का आनंद ले सकें. फैन पार्क में चला मतदाता जागरूकता अभियान आइपीएल फैन में पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आयोजित मैच के इंनिग ब्रेक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने लगभग 20 हजार दर्शकों को मतदाता शपथ दिलाया. फैन पार्क में आयें दर्शकों ने मैच का आनंद लेने के साथ-साथ चुनाव से जुड़े सवालों का सही जवाब देकर आकर्षक ईनाम भी जीता. विजेताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने हाथों सम्मानित किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीएदीपांकर चौधरी, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सौरभ तिवारी व अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version