सीआइएससीइ जोनल ताइक्वांडो ट्रायल में 200 शामिल

जमशेदपुर. लिटिल फ्लावर स्कूल (एलएफएस) , टेल्को में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल ताइक्वांडो सिलेक्शन ट्रायल शनिवार

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:37 PM

जमशेदपुर. लिटिल फ्लावर स्कूल (एलएफएस) , टेल्को में आयोजित दो दिवसीय सीआइएससीइ जोनल ताइक्वांडो सिलेक्शन ट्रायल शनिवार को संपन्न हो गया. इसमें जमशेदपुर के 21 सीआइएससीइ स्कूल के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्या हिल्डा डिसूजा ने खिलाड़ी को पंच मारकर किया. प्रतियोगिता के आधार पर चुने जाने वाली टीम सीआइएससीइ रीजनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह, झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, तकनीकी अध्यक्ष अरविंद शर्मा, तकनीकी उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह, संतोष तिवारी तथा अन्य निर्णायक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version