29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 जून से 6 जुलाई तक 16 एक्सप्रेस समेत 200 इएमयू ट्रेनें रद्द

खड़गपुर डिवीजन में होने वाले विकास कार्यों के कारण एक बार फिर से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके तहत जून के आखिरी सप्ताह से लेकर जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह तक 16 एक्सप्रेस और 200 इएमयू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

खड़गपुर रेल मंडल के संकरेल- संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने का किया जायेगा काम

जमशेदपुर :

खड़गपुर डिवीजन में होने वाले विकास कार्यों के कारण एक बार फिर से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके तहत जून के आखिरी सप्ताह से लेकर जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह तक 16 एक्सप्रेस और 200 इएमयू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 29 जून से 6 जुलाई तक खड़गपुर रेल मंडल के संकरेल- संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ा जायेगा. इस कारण अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों को देखते इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. 30 जून से 2 जुलाई और 6 जुलाई तक ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है.

रद्द होने वाली ट्रेनें :

1. हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 30 जून से 2 जुलाई और 6 जुलाई को रद्द रहेगी2. हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 30 जून से 2 जुलाई और 6 जुलाई को रद्द रहेगी3. संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 30 जून से 2 जुलाई और 6 जुलाई को रद्द रहेगी

4. हावड़ा-टिटलागढ़/कांताबंजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 6 जुलाई को रद्द रहेगी.

5. जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस 5 जुलाई को रद्द रहेगी.

6. हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस 6 जुलाई को रद्द रहेगी.

7. हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 5 और 6 जुलाई को रद्द रहेगी.

8. चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस 5 व 6 जुलाई को रद्द रहेगी.

9. संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 5 जुलाई को रद्द रहेगी.

10. शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 6 जुलाई को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट :

1. 27 जून और 4 जुलाई को शुरू होने वाली सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी2. 27, 29, 30 जून, 2 जुलाई और 4 जुलाई को शुरू होने वाली डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते डायवर्टेड रूट पर चलेगी.

3. न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

4. 30 जून और 1 जुलाई को गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

5. 2 जुलाई को सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस यात्रा आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

ट्रेनों का पुनर्निर्धारण

1. 1 जुलाई को हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस हटिया से रात 10:30 बजे रवाना होगी.

2. हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस हटिया से रात 11:30 बजे रवाना होगी.

3. 2 जुलाई को बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी से रात 10 बजे चक्रधरपुर से रात 8:35 बजे रवाना होगी.

4. 30 जून को हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से सुबह 06:00 बजे रवाना होगी.

5. हावड़ा-हल्दिया लोकल यात्रा 1 जुलाई को शुरू होकर सुबह 06:45 बजे हावड़ा से रवाना होगी.

6. हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस यात्रा 1 जुलाई की सुबह 07.00 बजे हावड़ा से रवाना होगी.

7. हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा 1 जुलाई को सुबह 07:10 बजे हावड़ा से रवाना होगी.

8. हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 6 जुलाई को सुबह 07:30 बजे हावड़ा से रवाना होगी.

9. हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 1 जुलाई को हावड़ा से सुबह 07:40 बजे रवाना होगी.

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

1. भद्रक-हावड़ा-भद्रक बाघाजतिन एक्सप्रेस यात्रा 6 जुलाई को खड़गपुर तक ही चलेगी.

2. आद्रा-हावड़ा-आद्रा रानी शिरोमणि एक्सप्रेस 6 जुलाई को खड़गपुर तक ही चलेगी.

3. भंजपुर-शालीमार-भंजपुर विशेष 6 जुलाई को खड़गपुर में समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें