वर्षो से जमे बाबू हटेंगे
जमशेदपुर: चक्रधरपुर डिवीजन रेलवे में एक स्थान वर्षो से जमे हुए बाबुओं का ट्रांसफर शीघ्र किया जायेगा. इसके लिए डीआरएम राजीव अग्रवाल ने डिवीजन के अंतर्गत एक-एक स्टेशन क्षेत्र में लंबे समय से पदस्थापित 220 कर्मचारियों की सूची तैयार की है, जिसमें किसी स्टेशन में सबसे अधिक समय से रह रहे रेलकर्मी की पहले तबादला […]
जमशेदपुर: चक्रधरपुर डिवीजन रेलवे में एक स्थान वर्षो से जमे हुए बाबुओं का ट्रांसफर शीघ्र किया जायेगा. इसके लिए डीआरएम राजीव अग्रवाल ने डिवीजन के अंतर्गत एक-एक स्टेशन क्षेत्र में लंबे समय से पदस्थापित 220 कर्मचारियों की सूची तैयार की है, जिसमें किसी स्टेशन में सबसे अधिक समय से रह रहे रेलकर्मी की पहले तबादला करने की रणनीति बनायी गयी है.
इसके अलावा एक विभाग में कब से पदस्थापना है, के बजाय स्टेशन में कितने समय से पोस्टिंग है, यह देखा जायेगा. दस दिनों के अंदर वैसे 22-24 रेलकर्मियों का ट्रांसफर किया जायेगा. दूसरे चरण में 220 रेलकर्मियों का भी ट्रांसफर किया जायेगा. जिसमें टाटानगर, चक्रधरपुर व राउरकेला व अन्य स्टेशन में कई कर्मी चपेट में आयेंगे.
क्या है नियमत
रेलवे में एक स्थान पर चार वर्षो या उससे अधिक समय से पदस्थापित रेलकर्मी को अविलंब ट्रांसफर किया जायेगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड से सरकुलर आया है, जिसमें जीएम उक्त नियम के अनुपालन के लिए दिशा निर्देश दिया है. जीएम के निर्देश पर डीआरएम कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है.