रघुवर ने गोलमुरी में जनसंपर्क कर मांगे वोट

जमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास ने बुधवार को गोलमुरी क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी, टुईलाडंुगरी, गाढ़ाबासा, सरस्वती नगर, मथुरा बागान, बजरंगनगर समेत अन्य क्षेत्र में जनसंपर्क किया. रिफ्यूजी कॉलोनी में रघुवर दास का ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी से स्वागत किया गया. रिफ्यूजी कॉलोनी व टुईलाडुंगरी के एक-एक घर के लोगों से मुलाकात की. अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:03 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास ने बुधवार को गोलमुरी क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी, टुईलाडंुगरी, गाढ़ाबासा, सरस्वती नगर, मथुरा बागान, बजरंगनगर समेत अन्य क्षेत्र में जनसंपर्क किया. रिफ्यूजी कॉलोनी में रघुवर दास का ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी से स्वागत किया गया. रिफ्यूजी कॉलोनी व टुईलाडुंगरी के एक-एक घर के लोगों से मुलाकात की. अभियान में भाजपा नेता मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, दिनेश कुमार, वलविंदर सिंह, सतीश शर्मा, हरेराम यादव, जरनैल सिंह, प्रवीर चटर्जी राणा, जसवंत सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे. इसी तरह बिरसानगर के जोन नंबर 9 व 1 बी में मंडल अध्यक्ष बोल्टू सरकार के नेतृत्व में रघुवर दास के लिए वोट मागें. अभियान में भोला सिंह, श्रीराम प्रसाद, जैन मैथ्युस, निर्मल सिंह, खोकन पांडेय, मुकेश मिश्रा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version