चाईबासा व घाटशिला के लिए

एसपीजी ने गोपाल मैदान का किया निरीक्षणफोटो उमा 1- नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर तैयारी जोरों पर फोटो है दुबे जी का एसपीजी की मीटिंग काफोटो है दुबे जी का जिला कार्यसमिति की मीटिंग कावरीय संवाददाता, जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 नवंबर को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होने वाली जनसभा की तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:03 PM

एसपीजी ने गोपाल मैदान का किया निरीक्षणफोटो उमा 1- नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर तैयारी जोरों पर फोटो है दुबे जी का एसपीजी की मीटिंग काफोटो है दुबे जी का जिला कार्यसमिति की मीटिंग कावरीय संवाददाता, जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 29 नवंबर को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होने वाली जनसभा की तैयारी जोरों पर है. एसपीजी की टीम ने सुरक्षा की पूरी कमान संभाल ली है. एसपीजी के टीम लीडर ने बुधवार को रघुवर दास के साथ गोपाल मैदान का निरीक्षण किया. कहीं कोई चूक न रह जाये, इसके लिए खासा इंतजाम किये जा रहे हैं. चारों ओर से रहेगा इंट्री प्वाइंटमैदान में लोगों को आने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए मैदान के चारों ओर इंट्री प्वाइंट बनाया जा रहा है. मीडिया, आम नेता और वीवीआइपी के लिए अलग इंट्री प्वाइंट रहेगा. सभा को सफल बनाने की रणनीति तैयार (फोटो है दुबे जी का)मोदी की सभा सफल बनाने के लिए बुधवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद की अध्यक्षता हुई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व विधायक सरयू राय, राकेश प्रसाद समेत प्रदेश स्तर के कई नेता मौजूद थे. मीटिंग में तय किया गया कि सभा को पूरी तरह सफल बनाया जायेगा. कार्यकर्ताओं को अलग-अलग ड्यूटी दी गयी है.सभा में मुसलिम समुदाय के लोग भी लेंगे भाग भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की एक बैठक साकची मोहम्मदन लाइन में मो़ अमान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि मोरचा के बैनर तले 29 नवंबर को नरेंद्र मोदी की सभा में सैकड़ों लोग शरीक होंगे. बैठक में मोहम्मद अमान, मोहम्मद फैयाज, राजू, मानका शरीक, मोहम्मद मौला, छोटू, इरशाद, तारिक समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version