नाबालिग की बनायी सीडी
जमशेदपुर: बर्मामाइंस, कैलाशनगर निवासी नाबालिग को 12 घंटे कब्जे में रख कर उसके साथ ईल हरकत की गयी. इतना ही नहीं आरोपी ने इसकी सीडी और एमएमएस भी बना डाली. बर्मामाइंस थाना में शिकायत होने के बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने काशीडीह भारत ट्रांसपोर्ट […]
जमशेदपुर: बर्मामाइंस, कैलाशनगर निवासी नाबालिग को 12 घंटे कब्जे में रख कर उसके साथ ईल हरकत की गयी. इतना ही नहीं आरोपी ने इसकी सीडी और एमएमएस भी बना डाली. बर्मामाइंस थाना में शिकायत होने के बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने काशीडीह भारत ट्रांसपोर्ट के समीप स्थित गुरजीत के स्टूडियो में छापामारी भी की. पुलिस के हाथ कुछ सीडी लगी है जिसके कंटेट को पुलिस साझा नहीं कर रही है. पीड़िता के परिजनों द्वारा ईल फिल्म बनाने के लगे आरोपों की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामले में परिजनों ने जहां एक से अधिक युवकों की संलिप्तता बतायी है वहीं पुलिस ने दावा किया है कि मामले में केवल एक ही आरोपी है. इस घटना को लेकर बर्मामाइंस थाना में गुरुवार शाम काफी भीड़ लग गयी थी. भाजपा और आजसू के नेता कार्यकर्ता जुट गये थे और सभी आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया. खबर लिखे जाने तक पुलिस की छापामारी जारी थी.
छात्र का बना है एमएमएस और सीडी
बर्मामाइंस पहुंचे छात्र के परिजनों ने दावा किया कि उसका ईल एमएमएस और सीडी बनायी गयी है. हालांकि पुलिस ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा कोई सीडी या एमएमएस उन्हें नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने एमएमएस और सीडी के बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है.
क्या थी घटना
कैलाशनगर निवासी नाबालिग(17) ग्रेजुएट कॉलेज की छात्र है. वह बुधवार दोपहर करीब तीन बजे अपना मोबाइल एक्सचेंज करने के लिए साकची बाजार आयी थी. जिसके बाद उसकी अंतिम बार शाम पांच बजे पिता से बात हुई. उसने पिता से कहा कि मोबाइल एक्सचेंज कर लिया है तथा वापस घर आ रही है,लेकिन वह नहीं आयी. गुरुवार तड़के 3:30 बजे वह घर पहुंची. परिजनों के अनुसार वह लड़खड़ा रही थी. उसने परिजनों को बताया कि साकची में उसे गुरजीत सहित दो अन्य युवक मिले जो उसे गाड़ी से अपने साथ ले गये. उसके साथ रात भर ईल हरकत की गयी और एमएमएस बनाया गया.