सब कुछ थम सा गया था

जमशेदपुर: बंद के दौरान शहर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र बिष्टुपुर में सब कुछ थम गया. यहां की सड़कें वीरान और दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर सिर्फ बंद समर्थक ही नजर आये. यहां सबसे ज्यादा 150 लोगों ने गिरफ्तारी दी. सोंथालिया एंड टीम ने कराया बंदसिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में 50 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

जमशेदपुर: बंद के दौरान शहर के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र बिष्टुपुर में सब कुछ थम गया. यहां की सड़कें वीरान और दुकानें बंद रहीं. सड़कों पर सिर्फ बंद समर्थक ही नजर आये. यहां सबसे ज्यादा 150 लोगों ने गिरफ्तारी दी.

सोंथालिया एंड टीम ने कराया बंद
सिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष सुरेश सोंथालिया के नेतृत्व में 50 से अधिक लोग सुबह 10.30 बजे से डायगनल रोड से बंद कराने निकले. इस दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद ही रहे. इन लोगों ने कमानी सेंटर के सामने स्थित एलआइसी बिल्डिंग, बिष्टपुर क्षेत्र की बैंक शाखाओं को बंद कराया.

इस कारण बैंकों में कारोबार सामान्य तरीके से नहीं हुआ. बिष्टुपुर गोलचक्कर पर सबसे ज्यादा बंद समर्थक जुटे. उनके समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवींद्र झा भी कमलेश पांडेय, अमरजीत नाथ मिश्र, रमन खान, सुदर्शन तिवारी, शीबू के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद सभी लोगों ने वहां गिरफ्तारी दी. वहां से कुल 54 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version