इंजेक्शन के बाद बच्चे की मौत,सेवा सदन में हंगामा

जमशेदपुर: जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में 11 वर्षीय अमर बोदरा की इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह 11 बजे मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक तथा प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सूचना के बाद जुगसलाई पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस हंगामा कर रहे परिजनों पर शव उठाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

जमशेदपुर: जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में 11 वर्षीय अमर बोदरा की इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह 11 बजे मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने चिकित्सक तथा प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.

सूचना के बाद जुगसलाई पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस हंगामा कर रहे परिजनों पर शव उठाने का दबाव बना रही थी, लेकिन परिजनों समेत बस्ती के लोगों ने मुआवजा की मांग पर चार घंटे तक हंगामा करने के बाद प्रबंधन बातचीत पर तैयार हुआ, जिसके बाद मामला शांत हुआ. अमर बोदरा बागबेड़ा कॉलोनी स्थित इंद्रा हाई स्कूल में कक्षा पांचवीं का छात्र था.

क्या है मामला
बागबेड़ा शिवनगर निवासी भगत लाल बोदरा के 11 वर्षीय बेटे अमर बोदरा को बुधवार को बुखार हुआ था. अमर को बुधवार की शाम सात बजे इलाज के लिए राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में भरती कराया गया. परिजनों के मुताबिक भरती के दौरान किसी भी चिकित्सक ने उसकी जांच नहीं की. मौजूद नर्स द्वारा सुई लगायी. इसके बाद उसे भरती कर लिया गया.

बच्चा रात भर सोया रहा. गुरुवार को सुबह 11 बजे विजिट (राउंड) में चिकित्सक डॉ पीके साहू पहुंचे. उन्होंने चेकअप करने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों के अलावा सूचना पाकर बस्ती के अमित कुमार ठाकुर, पारसनाथ मिश्र, शंकर शर्मा, अनिल सिंह, गुड्डन सिंह, मोहन लाल जायसवाल, मुकेश सिंह, संग्राम चौहान, सुनील सिंह समेत कई लोग पहुंचे गये थे.

Next Article

Exit mobile version