बन्ना की होर्डिंग जांच के घेरे में
जमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित घर पर लगे होर्डिंग की ऑब्जर्वर के आदेश के बाद जांच शुरू की गयी है.भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने बन्ना गुप्ता द्वारा बिना अनुमति होर्डिंग लगाने की शिकायत ऑब्जर्वर एसएस मजूमदार से की थी. ऑब्जर्वर ने निर्वाची पदाधिकारी एडीएम बाल किशुन मुंडा को इसकी […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर पश्चिम के कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित घर पर लगे होर्डिंग की ऑब्जर्वर के आदेश के बाद जांच शुरू की गयी है.भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने बन्ना गुप्ता द्वारा बिना अनुमति होर्डिंग लगाने की शिकायत ऑब्जर्वर एसएस मजूमदार से की थी. ऑब्जर्वर ने निर्वाची पदाधिकारी एडीएम बाल किशुन मुंडा को इसकी जांच करने का निर्देश दिया, जिसके बाद जेएनएसी द्वारा होर्डिंग की अनुमति है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.जेएनएसी की जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.