मेरी सेवा के ईनाम में दें वोट : फिरोज खान (फोटो फिरोज खान के नाम से डाला हुआ है)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम के झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने बुधवार को जवाहर नगर, जाकिर नगर, आजाद नगर, सोनारी एवं कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1 एवं 2 मंे पदयात्रा कर वोट देने की अपील की. फिरोज खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नौ साल तक आपकी सेवा की है. बिजली-पानी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम के झाविमो प्रत्याशी हाजी फिरोज खान ने बुधवार को जवाहर नगर, जाकिर नगर, आजाद नगर, सोनारी एवं कदमा के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1 एवं 2 मंे पदयात्रा कर वोट देने की अपील की. फिरोज खान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नौ साल तक आपकी सेवा की है. बिजली-पानी, सार्वजनिक नल के मुद्दे पर लड़ाई लड़ी, लाठियां और केस खाया. अब वे उसकी मजदूरी मांगने आये हैं. फिरोज खान ने वोट के रूप में मजदूरी देने की मांग की. फिरोज खान के साथ पद यात्रा में डीएन सिंह, डॉ अफरोज शकील, दीपक पांडेय, धर्मेेंद्र प्रसाद समेत अन्य झाविमो कार्यकर्ता मौजूद थे.फिरोज के समर्थन मंे अलीगढ़ से आये मुफ्तीफिरोज खान के समर्थन में अलीगढ़ से मुफ्ती अजहर कासमी शहर पहुंचे हैं. मुफ्ती अजहर कासमी ने आजाद नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जन संपर्क कर फिरोज खान को वोट देने की अपील की.———————

Next Article

Exit mobile version