निर्दलीय प्रत्याशी अल्पना बोस का दौरा
संवाददाता. जमशेदपुर राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी की प्रत्याशी अल्पना बोस ने बुधवार को सीतारामडेरा, उरांव बस्ती, बाबुडीह, लाल भट्टा, टेल्को, बिरसानगर जोन नंबर सात में दौरा किया एवं जनसंपर्क अभियान किया. इस दौरान अल्पना बोस स्थानीय लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना एवं सत्ता में आने पर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन […]
संवाददाता. जमशेदपुर राष्ट्रीय जनाधिकार सुरक्षा पार्टी की प्रत्याशी अल्पना बोस ने बुधवार को सीतारामडेरा, उरांव बस्ती, बाबुडीह, लाल भट्टा, टेल्को, बिरसानगर जोन नंबर सात में दौरा किया एवं जनसंपर्क अभियान किया. इस दौरान अल्पना बोस स्थानीय लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना एवं सत्ता में आने पर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. अभियान में किरण कौर, जगमाया, रामरती, रूबी, रीटा, ललिता, पूनम, आदि उपस्थित थी.