पीएन सिंह ने दो साल में एक भी बहाली नहीं करवायी : बबलु
कदमा में टाटा स्टील निबंधित पुत्रों की हुई बैठकसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा स्टील निबंधित पुत्रों की बैठक कदमा भाटिया पार्क में बबलु गोराई की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बबलु गोराई ने कहा कि पीएन सिंह ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में एक भी निबंधित पुत्र की बहाली नहीं करवायी और अब फिर से चुनाव […]
कदमा में टाटा स्टील निबंधित पुत्रों की हुई बैठकसंवाददाताजमशेदपुर : टाटा स्टील निबंधित पुत्रों की बैठक कदमा भाटिया पार्क में बबलु गोराई की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बबलु गोराई ने कहा कि पीएन सिंह ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में एक भी निबंधित पुत्र की बहाली नहीं करवायी और अब फिर से चुनाव देख उनके टीम के लोग निबंधित पुत्रों को वरीयता क्रम में बहाली करवाये जाने का आश्वासन देकर बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो दो साल में प्रबंधन से निबंधित पुत्रों के लिए बात तक नहीं कर सके वे अब रिटायर होने के बाद क्या बात करेंगे. उन्होंने कहा कि निबंधित पुत्रों की एक ही चाह है कि रघुनाथ पांडेय फिर से अध्यक्ष ने जिससे निबंधित पुत्रों की नौकरी का मार्ग खुल सके. बैठक में राघवेंद्र प्रताप सिंह, रवि प्रसाद, त्रिलोचन सिंह, शशि मुखी, राजू चौधरी, धनंजय सिंह, देवी प्रसाद दास, राजेश प्रसाद, अशोक सिंह, रत्नेश दुबे, बिपत्ती झा, संतोष महतो, संजय गोराई समेत अन्य उपस्थित थे.