प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने नहीं देंगे : शिबू सोरेन
जादूगोड़ा/ नरवा/चक्रधरपुर/ राजनगर/सरायकेला /खूंटपानीझामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को कोल्हान में कई सभाओं को संबोधित किया. कहा कि बाहरी लोग राज्य की प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना चाहते हैं, परंतु झामुमो ऐसा होने नहीं देगा. झामुमो खनिजों के साथ-साथ प्राकृतिक संपदाओं का लाभ गांव के लोगों को दिलाने का कार्य करेगा. नरवा, जादूगोड़ा, राजनगर, […]
जादूगोड़ा/ नरवा/चक्रधरपुर/ राजनगर/सरायकेला /खूंटपानीझामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने बुधवार को कोल्हान में कई सभाओं को संबोधित किया. कहा कि बाहरी लोग राज्य की प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना चाहते हैं, परंतु झामुमो ऐसा होने नहीं देगा. झामुमो खनिजों के साथ-साथ प्राकृतिक संपदाओं का लाभ गांव के लोगों को दिलाने का कार्य करेगा. नरवा, जादूगोड़ा, राजनगर, सरायकेला चक्रधरपुर व खूंटपानी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के कुछ नेता झारखंड आ कर यहां के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है. ऐसे नेताओं से सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं है. आगे कहा कि राज्य आपका अपना है. इसकी सुरक्षा करना आपका अधिकार है, ताकि भ्रष्टाचार मुक्त राज्य का निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि झामुमो प्रत्याशी को वोट देकर विजय बनायेंे. जो कार्य भाजपा 14 सालों में नहीं कर सकी, 14 माह में उतना कार्य हेमंत सरकार ने कर दिखाया है. श्री सोरेन ने कहा कि यहां कई लोग आते हैं और जाते हैं. मगर यहां रहने वाले ही क्षेत्र का विकास कर सकते हैं. सौभाग्य है कि हमारे झारखंड राज्य की खनिज संपदा से देश चलता है. सभा को झायुमो के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद पांडेय, स्थानीय नेता व उस क्षेत्र के प्रत्याशी ने भी संबोधित किया. सभा के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी.