रामदास सोरेन के पीए के वाहन पर किया पथराव

फोटो जादू-3- वाहन के समीप पीए व अन्य कार्यकर्ताप्रतिनिधि, जादूगोड़ाघाटशिला विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन के चुनाव प्रचार करके मुसाबनी से जादूगोड़ा लौटने के क्रम में उपर रोआम के समीप अज्ञात लोगों ने उनके पीए भीम महतो के वाहन पर पथराव किया.जिससे भीम महतो के वाहन कीखिड़की की कांच टूट गयी. चालक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 12:02 AM

फोटो जादू-3- वाहन के समीप पीए व अन्य कार्यकर्ताप्रतिनिधि, जादूगोड़ाघाटशिला विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन के चुनाव प्रचार करके मुसाबनी से जादूगोड़ा लौटने के क्रम में उपर रोआम के समीप अज्ञात लोगों ने उनके पीए भीम महतो के वाहन पर पथराव किया.जिससे भीम महतो के वाहन कीखिड़की की कांच टूट गयी. चालक ने तुरंत गाड़ी को माटीगोड़ा स्थित चुनावी कार्यालय में ले जाकर घटना की सूचना रामदास को दी. इसके बाद जादूगोड़ा थाना को जानकारी दी गयी. जादूगोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की. इस संबंध में पीए भीम महतो ने बताया कि मुसाबनी में झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन का चुनावी प्रचार करके वाहन संख्या जेएच22ए-0207 से लौट रहे थे कि आगे और पीछे से दो वाहन पीछा करते आ रहा था. सिद्घेश्वर पहाड़ के समीप दोनो वाहन रूक गया. इसके बाद ऊपर रोआम के समीप अज्ञात लोगों ने पथराव किया.बहन ने भाई के लिए मांगा वोटजादूगोड़ा.घाटशिला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण टुडू के समर्थन में उनकी बहन बारी मुर्मू ने बुधवार को उत्तरी ईचड़ा के उरंाव टोला में दौरा करके ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मत डालने की अपील की. मौके पर सुमिता टुडू, हरि पात्र, राजू कालिन्दी, अभिजीत भकत, राजकुमार यादव, गुडू भकत, संजय सिंह आदि शामिल थे.