सोनारी : बकाया मांगने पर दुकानदार को पीटा
जमशेदपुर. सोनारी में बकाया मांगने गये फूल दुकानदार राधेश्याम महतो के साथ नर्स क्वार्टर के पास संजय ने मारपीट की. इसकी जानकारी सोनारी पुलिस को दे दी गयी है. कहा गया है कि उसका संजय के पास 20 हजार रुपये फूल का बकाया था. वह मांगने गया था तो उसे पीट दिया तथा उसके पॉकेट […]
जमशेदपुर. सोनारी में बकाया मांगने गये फूल दुकानदार राधेश्याम महतो के साथ नर्स क्वार्टर के पास संजय ने मारपीट की. इसकी जानकारी सोनारी पुलिस को दे दी गयी है. कहा गया है कि उसका संजय के पास 20 हजार रुपये फूल का बकाया था. वह मांगने गया था तो उसे पीट दिया तथा उसके पॉकेट से नकद 17 सौ रुपये भी छीन लिया.