भाजपा का दो चुनावी कार्यालय का उदघाटन

प्रतिनिधि,नीमडीहईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झिमड़ी गांव में आजसू के केंद्रीय महासचिव विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो ने आजसू समर्थित भाजपा उम्मीदवार के चुनावी कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया. मौके पर क्षितिश कुमार, बलराम महतो, पदमलोचन महतो आदि उपस्थित थे. इधर बांधटांड़ में भाजपा के ईचागढ़ विस संयोजक डॉ भानुदेव बनर्जी ने चुनावी कार्यालय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि,नीमडीहईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झिमड़ी गांव में आजसू के केंद्रीय महासचिव विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो ने आजसू समर्थित भाजपा उम्मीदवार के चुनावी कार्यालय का उदघाटन फीता काटकर किया. मौके पर क्षितिश कुमार, बलराम महतो, पदमलोचन महतो आदि उपस्थित थे. इधर बांधटांड़ में भाजपा के ईचागढ़ विस संयोजक डॉ भानुदेव बनर्जी ने चुनावी कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया. मौके पर ठाकुरदास महतो, भोला सिंह सरदार, इन्द्रदेव सिंह, भोलानाथ महतो, द्विजपद परित, दिगंबर सिंह, बुलेट नाग, भूषण सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version