गांधीवादी से भटक चुकी है कांग्रेस: राजेश शुक्ल उमा 14
जमशेदपुर. कांग्रेस में नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. उक्त बातें हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजेश शुक्ला ने कही. श्री शुक्ला साकची स्थित भाजपा के कोल्हान मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. श्री शुक्ला ने […]
जमशेदपुर. कांग्रेस में नेताओं और कार्यकर्ताओं की कोई पूछ नहीं है. पार्टी के नेता व कार्यकर्ता लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. उक्त बातें हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए राजेश शुक्ला ने कही. श्री शुक्ला साकची स्थित भाजपा के कोल्हान मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. श्री शुक्ला ने कहा कि खेत खलियान की कांग्रेस को फाइव स्टार होटल वालों ने कैद कर लिया है. जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा है. गांधीवाद का दर्शन लेकर आगे चलने वाली कांग्रेस अपने मूल उद्देश्य व गांधीवाद से भटक चुकी है. इसके विपरीत भाजपा सही मायने में गांधीवाद के दर्शन के आधार पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा हर नेताओं व कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान दे रही है.