सीबीएसइ की नौवीं और 11 वीं के कोर्स में मोदी
संवाददाता, जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाये हुए हैं. वे अपने निर्णयों को लेकर ना सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में हैं, बल्कि वे सीबीएसइ की रीडिंग मटीरियल में भी स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं. सीबीएसइ की ओर से नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के बीच होने वाले ऑनलाइन टेक्स्ट बुक असेसमेंट ( ओटीबीए ) में […]
संवाददाता, जमशेदपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छाये हुए हैं. वे अपने निर्णयों को लेकर ना सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में हैं, बल्कि वे सीबीएसइ की रीडिंग मटीरियल में भी स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं. सीबीएसइ की ओर से नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के बीच होने वाले ऑनलाइन टेक्स्ट बुक असेसमेंट ( ओटीबीए ) में जो स्टडी मटेरियल बच्चों को उपलब्ध करवाये गये हैं, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलयान और स्वच्छ भारत अभियान को शामिल किया गया है. बच्चों को उक्त दोनों ही योजनाओं से संबंधित स्टडी मेटेरियल उपलब्ध करवायी गयी है. इसके अलावा उक्त चैप्टर से बच्चों से किस तरह से सवाल पूछे जा सकते हैं, उसे भी बच्चों को दे दिये गये हैं, लेकिन उन्हें उक्त पूरे चैप्टर को ध्यान पूर्वक पढ़ कर उसके उत्तर खुद तैयार करना है. बोर्ड ने बच्चों से मैथ, साइंस, सोशल साइंस, ज्योग्राफी, हिंदी और इंग्लिश विषयों में प्रश्न पूछे हैं. बोर्ड की ओर से होने वाले समेटिव असेसमेंट में इसे शामिल किया गया है. यह जानकारी दिल्ली पब्लिक स्कूल की चीफ एग्जक्यूटिव अर्चना राज ने दी. उन्होंने कहा कि इससे बच्चे देश में हो रहे बदलाव के प्रति जागरूक रहेंगे. आने वाले दिनों में इसका सकारात्मक असर दिखने की उम्मीद है.