विकास के लिए भाजपा का साथ दें: साधु चरण महतो
फोटो: 27 चांडिल 2- ग्रामीणों को संबोधित करते साधु चरण महतो़प्रतिनिधि,चांडिल ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो ने गुरुवार को चौका कांड्रा रोड पर स्थित विभिन्न गांवों में दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया़ श्री महतो ने सीमावर्ती गांव खुंचीडीह से अभियान की शुरुआत करते हुए ग्रामीणों से संपूर्ण विकास के लिए […]
फोटो: 27 चांडिल 2- ग्रामीणों को संबोधित करते साधु चरण महतो़प्रतिनिधि,चांडिल ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार साधु चरण महतो ने गुरुवार को चौका कांड्रा रोड पर स्थित विभिन्न गांवों में दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया़ श्री महतो ने सीमावर्ती गांव खुंचीडीह से अभियान की शुरुआत करते हुए ग्रामीणों से संपूर्ण विकास के लिए भाजपा की बहुमत वाली सरकार बनाने में सहयोग करने की अपील की़ श्री महतो ने खुंचीडीह के अलावा बानसा, मातकमडीह, कादला, धोबातांबा, गुटीउली, रायडीह, पालगम, दुलमी, छतरडीह, जुरगु, चौका, चावलीबासा आदि गांवों का दौरा किया़ उन्होंने कहा कि बदलाव के बाद ही ईचागढ़ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है़ जनता अब जाग चुकी है सच और झूठ की पहचान है. लोगों में ग्रामीणों के हर सुख दुख में साथ खड़ा रहने वाले को जनता कभी नाखुश नहीं करेगी़ मौके पर बनु सिंह सरदार, दिलीप महतो, दिवाकर सिंह, खुदी सिंह सरदार, मनोज महतो समेत अनेक कार्यकर्ता शामील थे़