भाजपा का ईचागढ प्रखंड चुनाव संचालन समिति गठित
फोटो: 27 चांडिल 5- बैठक में उपस्थित नेता़प्रतिनिधि,चांडिलविधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को ईचागढ़ प्रखंड का चुनाव संचालन समिति का गठन किया़ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित संचालन समिति में विश्वनाथ उरांव को संयोजक, सुभाष महतो व अजित माझी को सह संयोजक, यदुपति गोप को मीडिया प्रभारी, दीनबंधु […]
फोटो: 27 चांडिल 5- बैठक में उपस्थित नेता़प्रतिनिधि,चांडिलविधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बुधवार को ईचागढ़ प्रखंड का चुनाव संचालन समिति का गठन किया़ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित संचालन समिति में विश्वनाथ उरांव को संयोजक, सुभाष महतो व अजित माझी को सह संयोजक, यदुपति गोप को मीडिया प्रभारी, दीनबंधु गोप को वाहन प्रभारी, फनींद्र नाथ महतो को कार्यालय प्रभारी, सुभाष महतो को सुचना संचार प्रभारी और फटीक गोराई को नुक्कड सभा प्रभारी बनाया गया़ मौके पर मधुसुदन बनर्जी और ज्योति गुप्ता ने सोसल मीडिया सेल बनाने का सुझाव दिया़ बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ उरांव, आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष भोला महतो समेत महादेव महतो,, सुभाष महतो, महादेव उरांव, गिड्डु यादव, धनंजय महतो, सिदाम, लक्ष्मी महतो, खगेन महतो आदि उपस्थित थे़