20 सालों से पिछड़ा क्यों है जमशेदपुर पश्चिम : बन्ना गुप्ता (27 ए 1)

वरीय संवाददाता जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कदमा समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में एक विधायक के रूप में उन्होंने बिना भेदभाव बरते रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट, मास्ट लाइट, सामुदायिक भवन बनाने का काम किया. लेकिन जनता यह भी जानना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 9:02 PM

वरीय संवाददाता जमशेदपुरजमशेदपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कदमा समेत विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में एक विधायक के रूप में उन्होंने बिना भेदभाव बरते रोड, नाली, स्ट्रीट लाइट, मास्ट लाइट, सामुदायिक भवन बनाने का काम किया. लेकिन जनता यह भी जानना चाह रही है कि पिछले 20 सालों तक यह क्षेत्र पिछड़ा क्यों रहा. श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने विकास के नाम पर भेदभाव बरता. इससे पूर्व श्री गुप्ता ने शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 1, 2, न्यूरानीकूदर रोड नंबर 1, 2, 3, 4, कदमा थाना स्लोप, गुरुद्वारा एरिया में पदयात्रा कर समर्थन मांगा.पदयात्रा में धर्मेंद्र सोनकर, बबुआ झा, संजय तिवारी, दिनेश अग्रवाल, ममता दास, मालती देवी, सरिता गुप्ता, ओतोसी गुहा, तुला देवी समेत सैंकड़ों महिलाएं मौजूद थी. वहीं सोनारी खुंटाडीह कलिंगा दुर्गा पूजा मैदान में सभा को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए प्रतिद्वंद्वी दल के लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.बन्ना ने कोर्ट परिसर में वकीलों के बीच चलाया जनसंपर्क (फोटो 27 ए 2)कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता गुरुवार को जमशेदपुर बार एसोसिएशन पहुंचे, सैकड़ों वकीलों से मिलकर उनसे समर्थन मांगा और कांग्रेस के पक्ष मतदान करने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान बन्ना शहर के कई सीनियर वकीलों से मिले. इसके बाद साकची संजय मार्केट में जनसंपर्क अभियान के तहत दुकान-दुकान कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version