मंगल कालिंदी ने जनसंपर्क अभियान चलाया
पटमदा. झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने गुरुवार को पटमदा के विभिन्न गांवों में घूम घूम कर लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत उन्होंने गोबरघुसी, ओपो, सिली पहाड़ी, घोड़ाबांधा, कुकरू, चुडदा, बांसगढ़ आदि क्षेत्रों में अभियान चला कर लोगों से झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस मौके पर उनके […]
पटमदा. झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने गुरुवार को पटमदा के विभिन्न गांवों में घूम घूम कर लोगों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत उन्होंने गोबरघुसी, ओपो, सिली पहाड़ी, घोड़ाबांधा, कुकरू, चुडदा, बांसगढ़ आदि क्षेत्रों में अभियान चला कर लोगों से झामुमो के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस मौके पर उनके साथ पार्टी के चंद्रशेखर टुडू, दिवाकर टुडू, जीतेन मुर्मू, वंसी दास, अश्विनी दास, शंभु दास, अमर, भक्त रंजन भूमिज, सुभाष कर्मकार, विभुति, आनंद, कालीपदो, तपन कुमार महतो, सनत बेसरा, छुटुलाल आदि मौजूद थे.