कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ने चलाया जनसंपर्क
फोटो फाईल संख्या 26सोनुवा3 में लोगों से वोट मांगते कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष नाग सोनुवा. मनोहरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष नाग ने सोनुवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर अपना जनसंपर्क चलाया. इस मौके पर उन्होंने राज्य के विकास तथा बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की़. इसके अलावा […]
फोटो फाईल संख्या 26सोनुवा3 में लोगों से वोट मांगते कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष नाग सोनुवा. मनोहरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष नाग ने सोनुवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर अपना जनसंपर्क चलाया. इस मौके पर उन्होंने राज्य के विकास तथा बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की़. इसके अलावा सुभाष नाग ने सोनुवा बाजार में भी दुकानदारों से समर्थन मांगा. इस मौके पर राहुल आदित्य, सूरज गोप, लक्ष्मण मुखी, मनोज महतो आदि उपस्थित थे.