भाजपा कार्यकर्ताओंं ने किया चुनावी प्रचार
सोनुवा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी गुरुचरण नायक के समर्थन में गुरुवार को दर्जनों गांव का दौरा किया. कार्यकर्ताओं ने बाइक से लोंजो, कुदाबुरू, सेगईसाई, उदयपुर, मदागंजाहीर गांव पहुंच कर मतदाताओं से मिले. इस दौरान कार्याकर्ताओं ने संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण बहुमत के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की. प्रचार अभियान में […]
सोनुवा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी गुरुचरण नायक के समर्थन में गुरुवार को दर्जनों गांव का दौरा किया. कार्यकर्ताओं ने बाइक से लोंजो, कुदाबुरू, सेगईसाई, उदयपुर, मदागंजाहीर गांव पहुंच कर मतदाताओं से मिले. इस दौरान कार्याकर्ताओं ने संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण बहुमत के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की. प्रचार अभियान में अमित अंगरिया, मंगल सिंह भेंगरा, जोशी सुंडी, विदेशी प्रधान, फिरोज प्रधान आदि उपस्थित थे.