महावीर मुर्मू ने संभाली प्रचार की कमान (27 जेएमएम)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमो जिला कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष महावीर मुर्मू ने जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर शुक्रवार को बिरसानगर में होनेवाले मुख्यमंत्री की चुनावी सभा को सफल बनाने की रणनीति बनायी. इस अवसर पर पार्टी के युवा नेता नांटू सरकार के […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमो जिला कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष महावीर मुर्मू ने जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है. गुरुवार को पूर्वी जमशेदपुर विधान सभा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर शुक्रवार को बिरसानगर में होनेवाले मुख्यमंत्री की चुनावी सभा को सफल बनाने की रणनीति बनायी. इस अवसर पर पार्टी के युवा नेता नांटू सरकार के नेतृत्व में महावीर मुर्मू को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पंकज सिंह, विजय यादव, संजय, मोनू के अलावा अन्य काफी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. शाम के वक्त झामुमो नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के स्लैग रोड स्थित कार्यालय में बैठकर चुनावी रणनीति पर विचार किया गया. नगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार को उन्होंने निर्देश दिया कि अपनी शाखा समितियों के साथ पूर्वी और पश्चिम विधान सभा में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए लग जाये.
