तनाव पैदा करना चाहते हैं कांग्रेसी : सरयू फोटो है दुबे जी 16
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी से मिलकर कहा कि मानगो और आजादनगर में नरेंद्र मोदी और भाजपा का होर्डिंग को फाड़कर तनाव पैदा करना चाहते हैं. इसकी शिकायत सक्षम पदाधिकारियों व थाने में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी सरयू राय ने गुरुवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी से मिलकर कहा कि मानगो और आजादनगर में नरेंद्र मोदी और भाजपा का होर्डिंग को फाड़कर तनाव पैदा करना चाहते हैं. इसकी शिकायत सक्षम पदाधिकारियों व थाने में करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को भाजपा की प्रचार गाड़ी आजादनगर इलाके मंे घूम रही थी. कुछ असामाजिक तत्वों ने ओल्ड पुरुलिया रोड के आलिशान टावर स्थित कांग्रेस कार्यालय के समीप प्रचार वाहन पर हमला कर तसवीर और होर्डिंग फाड़ दी. इस बारे में आजादनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जुबिली पार्क में भी टीवी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने हंगामा कर उसे बंद करा दिया. प्रशासन की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी.